रिम झिम हिन्दी लिरिक्स – Rim Jhim Hindi Lyrics (Jubin Nautiyal)

मूवी या एलबम का नाम : रिमझिम (2021) संगीतकार का नाम – अमी मिश्रा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा गाने के गायक का नाम – ज़ुबिन नौटियाल रिम झिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है मौसम मोहब्बतों का खुद चल के आया है सारे शहर में सिर्फ़ हमको भिगाया है रिम झिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है पहली मोहब्बत है और पहली ये बारिश है भर लो बाहों में आसमाँ की नवाज़िश है कितना खुश है देखो न ये आसमाँ है खुशनसीबी मेरी सारे ज़माने में जो हमसफ़र तूने मुझको बनाया है रिमझिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है राहें अब सारी जा के, तुझसे मिल जाती हैं हँसते-हँसते आँखों से, बूँदें गिर जाती हैं तू जो आया बदली, मौसम की हवा जितनी बेचैनी में था, पहले ये सफ़र मेरा उतना सुकूँ हाँ मैंने, तुझमें अब पाया है रिमझिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है रिमझिम ये सावन…

You may also like...