मूवी या एलबम का नाम : बेपनाह प्यार (2021)
संगीतकार का नाम – पायल देव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, पायल देव
गाने के गायक का नाम – पायल देव, यासेर देसाई
हर लम्हा मेरी आँखें, तुझे देखना ही चाहे
हर रास्ता मेरा, तेरी तरफ ही जाए
बेपनाह प्यार तुझसे, तू क्यूँ जाने ना
हुआ इकरार तुझसे, तू क्यूँ माने ना
बेपनाह प्यार तुझसे…
तेरे करीब होते ही, मुझमें जान सी आ जाए
तेरे दूर जाते ही मेरी, ये साँसें भी थम जाएँ
दिल बेसबर है मेरा हाँ सुनने को तेरा
कई दिनों से ही नहीं है सोया
हर लम्हा मेरी आँखें…