मूवी या एलबम का नाम : गैर-फ़िल्मी (1969) संगीतकार का नाम – मन्ना डे हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मधुकर राजस्थानी गाने के गायक का नाम – मन्ना डे तुम हो कवि कविता हो तुम्हीं मैं पागल किस लायक हूँ तेरे प्यार की सुंदरता का एक अधूरा गायक हूँ बिरही नैना जोगी भए सुख दुःख भूल गए बिरही नैना जोगी भए… मन के मिलन से तन के मिलन को प्यार में जग ने जोड़ लिया है कैसे निभाऊँ प्रीत जगत की मैंने तो जग छोड़ दिया है बिरही नैना जोगी भए… जनम-जनम की ये है कहानी एक जनम में खत्म न होगी चलते रहेंगे प्रीत की राहें अपनी धुन में प्रीत के जोगी बिरही नैना जोगी भए…
बिरही नैना जोगी भए हिन्दी लिरिक्स – Birahi Naina Jogi Bhaye Hindi Lyrics (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)
June 9, 2022