मूवी या एलबम का नाम : इस क़दर (2021)
संगीतकार का नाम – सचेत-परंपरा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद क़ादरी
गाने के गायक का नाम – दर्शन रावल, तुलसी कुमार
इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा हद से पार हो गया
दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे
दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें
पहलू में हरदम बैठे रहें
डूबे रहें तेरे आँखों में
इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया…
हमें इश्क है तेरी यादों से
हमें इश्क है तेरी बातों से
तेरे नींद में आते ख्वाबों से
तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से
मुझे इश्क है तेरे छूने से
मुझे इश्क है तेरे होने से
तेरे हाथ में अपने हाथों से
तेरे साथ कटे दिन रातों से
चेहरे को तेरे देखा करें
चेहरे को तेरे देखा करें
ले के तुझे इन बाँहों में
इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया…
आँखें ये मुझसे कहें
बस तुमको ये तकती रहें
तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह
दिल तो चाहे देदे तुझको
फूलों से भरी राहें
तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र
पे हम मरने लगे
उन पे हम मरने लगे
इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेकरार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया
इस कदर तुमसे प्यार हो गया…