Monday, March 20th, 2023

बारिश बन जाना हिन्दी लिरिक्स – Baarish Ban Jaana Hindi Lyrics (Stebin Ben, Payal Dev)

मूवी या एलबम का नाम : बारिश बन जाना (2021)
संगीतकार का नाम – पायल देव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा
गाने के गायक का नाम – स्टेबिन बेन, पायल देव

मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगीं
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगीं
रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा

जब मैं बदल बन जाऊँ
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना

मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है
बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा
जब मैं बदल बन जाऊँ…