मूवी या एलबम का नाम : रिफ्रेश (2021)
संगीतकार का नाम – अजय सिंघा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – महबूब
गाने के गायक का नाम – ऐश किंग
यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये न हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो हो राज़दार
बेगरज़ तेरा हो यार
कोई तो हो राज़दार
यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है
ये न हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो, दिलबर हो यार
जिसको तुझसे हो प्यार
कोई तो दिलबर हो यार
तेरी हर एक बुराई पे
डाँटे वो दोस्त
ग़म की हो धूप, तो साया बने
तेरा वो दोस्त
नाचे भी वो, तेरी खुशी में
अरे यारों
दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये ना हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो हो राज़दार
बेगरज़ तेरा हो यार
कोई तो हो राज़दार