सात समंदर पार हिन्दी लिरिक्स – Saat Samundar Paar Hindi Lyrics (Dev Negi, Nikhita Gandhi, Embee)

मूवी या एलबम का नाम : सात समंदर पार (2021) संगीतकार का नाम – विवेक कर, विजू शाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभेन्द्र कुमार उपाध्याय गाने के गायक का नाम – देव नेगी, निकिता गाँधी, एनबी नाम को बस तेरे, हाँ शाम सवेरे लबों ने पुकारा लौट के ना जाना, अगर तुम आना जो मिलने दोबारा तुझको बुलाने, भेजी हैं शामें अब करना बहाना नहीं सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी आ गयी तेरी हर बात की मुझको है खबर और पास आना मैं बेसबर साथ तेरा ना छोड़ूँ नेवर मैं तेरा हमसफर, तू मेरी लवर मेरे पीछे चली आई है ये लड़की हर स्टेप मेरा फॉलो ये है करती सब कहे मुझ पे ये मरती सच कहूँ इसमें तेरी ना कोई ग़लती मस्त मगन मैं मस्त कलंदर फ्री कर दूँ तेरे लिए कैलेंडर दुनिया सारी जल जाए जब साथ मेरे तू सात समंदर तू सफ़र मेरा, असर मेरा है घर मेरा मैं ठिकाना तेरा, बहाना तेरा ज़माना हूँ तेरा मैं जहाँ पे रहूँ तू ही हो वो पता दूर तुझसे जो थी मैं तो थी लापता सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समंदर पार…

You may also like...