मूवी या एलबम का नाम : वीवाईआरएल ऑरिजिनल्स (2021)
संगीतकार का नाम – जावेद मोहसिन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दानिश साबरी
गाने के गायक का नाम – स्टेबिन बेन, श्रेया घोषाल
नज़र ना लग जाए
तेरे मेरे इस प्यार को
मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले
सबर ना इस दिल को
एक पल भी ना क़रार है
बिन तेरे ना जियेंगे ये जान ले
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना
चलो अब सच बता दो
प्यार हमसे करते हो न
जुदा होने के खयालों से
तुम भी डरते हो ना
चलो अब सच बता दो
प्यार हम से करते हो न
जुदा होने के ख्यालों से
तुम भी डरते हो ना
तुझसे जुड़े हैं मेरे
दिल के सारे रास्ते
तुझको बनाया रब ने
बस मेरे वास्ते
आँखों से दिल में तेरे
उतर जाऊँगी मैं
तुझको दीवाना अपना
कर जाऊँगी मैं
मेरे बारे में तुम भी
क्या खुद से बातें करती हो ना
चलो अब सच बता दो…
थोड़ा मरते हो ना
प्यार करते हो ना
थोड़ा डरते हो ना
प्यार करते हो ना