जन्नत वे हिन्दी लिरिक्स – Jannat Ve Hindi Lyrics (Darshan Raval)

मूवी या एलबम का नाम : जन्नत वे (2021) संगीतकार का नाम – दर्शन रावल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निर्माण गाने के गायक का नाम – दर्शन रावल जे तू अंख ते मैं आ काजल वे तू बारिश ते मैं बादल वे तू दिवाना मैं आ पागल वे सोणेया सोणेया जे तू जन्नत मैं आ तारा वे मैं लहर ते तू किनारा वे मैं आधा ते तू सारा वे सोणेया सोणेया तू जहाँ है, मैं वहाँ तेरे बिन मैं हूँ ही क्या तेरे बिन चेहरे से मेरे उड़ जाए रंग वे तुझको पाने के लिए हम रोज़ माँगें मन्नत वे दुनिया तो क्या चीज़ है यारा ठुकरा देंगे जन्नत वे तुझको पाने के लिए हम… ना परवाह मेनु अपणी आ ना परवाह मेनु दुनिया दी तेरे तो जुदा नहीं कर सकदी कोई ताक़त मेनू दुनिया दी दूर आ जावे तेरी ख़ुशबू अंखा हुण बंद तां वी वेख लवा तेरी गली विच मेरा औणा हर रोज़ तेरा घर जदो आवे मत्था टेक लवा निर्माण तुझको देख के आ जावे हिम्मत वे तुझको पाने के लिए हम…

You may also like...