अभी हम आपको Abbott SIS या एबॉट सेल्स इनफार्मेशन सिस्टम के वेबसाईट की जानकारी देंगे । हमने अपने ऑनलाइन रिसर्च मे यह जानकारी पता की है की गूगल पर Abbott SIS के बारे मे बहुत सर्च हुए हैं । इसलिए हम इस से जुड़ी जानकारी जमा करने की कोसिस कर रहे हैं और जितना हो सके शेयर करने का प्रयास करेंगे ।
सबसे पहले हम यह जानेंगे की Abbott SIS क्या है और क्यू इसका इस्तेमाल होता है ।
Note : यह Abbott SIS की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है । कृपया आधिकारिक वेबसाईट के लिए https://abbottapp.abbott.in/ पर ही जाएँ । अपनी कोई भी जानकारी यहाँ शेयर न करें ।
Abbott SIS की जानकारी
Abbott SIS या सेल्स इनफार्मेशन सिस्टम , जैसा की नाम से पता चलता है , वह एबॉट कंपनी के सेल्स मैनिज्मन्ट पोर्टल टाइप की कोई वेबसाईट है । इसके फ्रन्ट पेज पर एक लॉगिन का ऑप्शन मिलता है जिसमे कोई भी सेल्स एम्प्लोयी जाकर शायद लॉगिन कर सकता है ।
सेल्स इनफार्मेशन सिस्टम लगभग हर बड़ी कंपनी इस्तेमाल करती है जहां पर वह अपने सेल्स टीम के रेकॉर्ड्स मैन्टैन करती है । इसमे शायद कंपनी के डीलर की भी लॉगिन फसिलिटी होती होगी ।
इसकी आधिकारिक वेबसाईट https://abbottapp.abbott.in/abbottsis/sismainlogin.htm है ।
Abbott New Product Launch Portal
हमने जब ऑनलाइन रिसर्च की तो यह जानकारी भी हमे मिली की एबॉट कंपनी का एक और पोर्टल है जिसका नाम है न्यू प्रोडक्ट लॉन्च पोर्टल । यह वेबसाईट भी उसी डोमेन पर है पर इसका अड्रेस Abbott SIS से अलग है ।
न्यू प्रोडक्ट लॉन्च पोर्टल पर जाने के लिए https://abbottapp.abbott.in/NewProductLaunch/index.jsp वेबसाईट पर जाना होगा । वहाँ पर भी एक लॉगिन का ऑप्शन मिलता है जिसमे अधिकार होने वाले लोग लॉगिन कर पाएंगे ।

Abbott Parichay Login Page
Abbott Employees का एक और लॉगिन पोर्टल जो हमें मिल उसका नाम है एबॉट परिचय लॉगिन पेज । वहाँ पर हमने लॉगिन फॉर्म मे Employee ID का लॉगिन देखा है जिस से यह पता चलता है की वह एक एम्प्लोयी लॉगिन पोर्टल है ।
Abbott SIS Login पेज से अलग यह पेज शायद सभी एम्प्लोयी के लिए होगा न की बस सेल्स एम्प्लोयी के लिए ।
वहाँ हमें एक नोट मिला जिसपर यह लिखा था – This application can be accessed only by Abbott employees!!
Abbott New product launch login पेज पर भी हमे एक जानकारी मिली जिसके अनुसार जो आपका परिचय लॉगिन आईडी और पासवर्ड है वही आईडी आप न्यू प्रोडक्ट लॉन्च पोर्टल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Also check – Playrep