Monday, March 20th, 2023

मैं बोला हे हिन्दी लिरिक्स – Main Bola Hey Hindi Lyrics (Karthik Rao, Kota Factory Season 1)

मूवी या एलबम का नाम : कोटा फैक्ट्री (2019)
संगीतकार का नाम – कार्तिक राव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कार्तिक राव, अभिषेक यादव, मनीष चंदवानी, सौरभ खन्ना
गाने के गायक का नाम – कार्तिक राव

मैं बोला हे, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुना दे तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको
मैं बोला हे, वो आए तो
दो पल साथ बिताए तो
दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको
हाँ तुम रोको

पर हमको तुम रोको ना
जब हम ऐसे खोए हों
अपनी छोटी दुनिया में
क्यूँ हमको तुम रोकोगे

मैं बोला हे, वो मानी तो…

मैं सोचूँ ये, तू माने तो
चाँद पे घर बना के हम
दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ सोचो
मैं सोचूँ ये, तू आए तो
तारों को लुभा के हम
हर लम्हा सजाएँगे, हाँ सोचो
हाँ तुम सोचो

तुम भी ऐसा सोचो ना
जब हम ऐसे खोए हों
तारों की उन गलियों में
कैसे हमको ढूँढोगे

मैं बोला हे, वो मानी तो…