dbtagriculture.bihar.gov.in डीबीटी बिहार किसान रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस चेक, हेल्पलाइन व अनुदान पजीकरण / DBT Bihar Kisan Panjikaran, Payment Status Check, Helpline and Grant Registration -: अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to Do Bihar Farmer Registration / Bihar Kisan Panjikaran Kaise Karen) से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ-साथ कई योजनाओं के अंतर्गत किसानों के लिए अनुदान सहायता राशि भी जारी की जाती है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार किसान पेमेंट स्टेटस चेक (Bihar Kisan/Farmer Payment Status Check) की जानकारी भी देंगे ताकि आप जान सकें कि सरकार द्वारा अनुदान राशि आपके खाते में कब तक भेजी जाएगी। इसके अलावा हम आपको डीबीटी बिहार किसान रजिस्टर (DBT Bihar Kisan Register ), बिहार किसान हेल्पलाइन (Bihar Kisan Helpline), बिहार किसान रजिस्ट्रेशन चेक (Bihar Kisan Registration Check) तथा किसान अनुदान पंजीकरण बिहार (Farmer Grant Registration Bihar / Kisan Anudan Panjikaran Bihar) से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। अगर आप भी एक किसान हैं तथा बिहार राज्य में रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिध्द होगा।
Also check – NFSA उत्तराखंड राशन कार्ड
किसानों के हित में कार्य करते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक नई वेबसाइट बनाई है। किसानों के लिए शुरू की गई इस वेबसाइट को “प्रत्यक्ष लाभ अंतरण / डीबीटी, कृषि विभाग, बिहार सरकार (Direct Benefit Transfer / DBT, Agriculture Department, Government of Bihar)” वेबसाइट का नाम दिया गया है। राज्य सरकार के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई इस वेबसाइट के माध्यम से किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके बाद वे कई प्रकार की सामाजिक, आर्थिक तथा व्यवसायिक कार्यों से संबधित कई योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी एक किसान हैं तथा कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के तहत भाग लेना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
DBT Bihar Kisan Register Online (General User)
डीबीटी बिहार किसान रजिस्टर ऑनलाइन (सामान्य उपयोगकर्ता) -: डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या प्रत्यक्ष लाभ अंतरण आधिकारिक वेबसाइट बिहार कृषि विभाग द्वारा लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से किसान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। किसानों को डीबीटी वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपको लॉगिन आईडी प्राप्त होगी। लॉगिन करने के बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं।
डीबीटी बिहार किसान रजिस्टर (DBT Bihar Kisan Register) करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। किसान पंजीकरण करके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त करने हेतु कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- आपको सबसे पहले बिहार डीबीटी की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको “पंजीकरण (Registration / Panjikaran)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको “सामान्य उपयोगकर्ता / जनरल यूजर (General User / Samanya Upyog Karta)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- प्रक्रिया के अगले चरण में आपको सत्यापन हेतु कई विकल्प दिए जाएंगे। इन विकल्पों में से आपको “आधार नंबर से सत्यापन (Authentication via Valid Aadhaar No)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- इस ओटीपी के साथ आपको पूरा “किसान पंजीकरण फॉर्म (Kisan Panjikaran Form / Farmar Registration Form)” सही-सही जानकारी के साथ भरना होगा।
- सफल पंजीकरण पर, आवेदकों को एक पंजीकरण संख्या जारी कर दी जाएगी। उन्हें आगे के लॉगिन के लिए पंजीकरण नंबर को सुरक्षित रखना होगा।
इस प्रकार डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। डीबीटी बिहार किसान रजिस्टर ऑनलाइन / सामान्य उपयोगकर्ता (DBT Bihar Kisan Register Online / General User) प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा। इन दोनों जानकारियों को प्राप्त करने के बाद आसानी से बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। यदि आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई मुश्किल आ रही है तो आप विभाग के अधिकारियों से भी मदद ले सकते हैं।
Also check – समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
How to Do Bihar Farmer Registration for Schemes?
योजनाओं के लिए बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Yojana Ke Liye Bihar Kisan Panjikaran Kaise Karen) -: कृषि विभाग, बिहार राज्य सरकार द्वारा dbtagriculture.bihar.gov.in लिंक पर डीबीटी आधिकारिक वेबसाइट शुरू की गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से किसान खेती तथा पैदावार की गुणवत्ता बढ़ाने से सम्बंधित कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए कई प्रकार की लोन योजनाएं, कृषि कार्यों से सम्बंधित मशीनों को खरीदने के लिए सब्सिडी जैसी कई योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
आपके मन में भी यह प्रश्न अवश्य ही होगा कि बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to Do Bihar Farmer Registration / Bihar Kisan Panjikaran Kaise Karen)। इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया चरण-दर-चरण नीचे प्रदान कर रहे हैं। सभी किसानों से अनुरोध है कि नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही अपना रेइस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें।
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन (Bihar Kisan Registration) की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले “डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट (DBT Bihar Official Website)” https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको वहां पर दिए गए विकल्प “ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online / Online Avedan Karen)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी ड्राप-डाउन मेनू में आपको निम्नलिखित विकल्प प्राप्त होंगे।
- जल-जीवन हरियाली योजना (Jal-Jeevan Hariyali Yojana)
- कृषि इनपुट अनुदान योजना खरीफ 2022 (Krishi Input Anudan Yojana Kharif 2022)
- किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2022 (Kisan Puraskar Karyakram 2022)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana)
- पुनर्विचार हेतु आवेदन (PM-KISAN)
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchai Yojana)
- कृषि यांत्रिकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojana)
- बीज /उर्वरक/कीटनाशी अनुज्ञप्ति (जिला/राज्य स्तर हेतु) आवेदन (Seed / Fertilizer / Insecticide License (For District / State Level) Application)
- बीज अनुदान आवेदन (Seed Grant Application / Beej Anudan Avedan)
- आप अपनी आवश्यकता तथा पात्रता के अनुसार उपरोक्त किसी भी योजना का आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
- उक्त विकल्प पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहां आपको “सामान्य उपयोगकर्ता (General User)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर अब आपको दी हुई जगह पर अपना 13 अंकों “किसान पंजीकरण संख्या (Kisan Panjikaran Sankhya / Farmer Registration Number)” दर्ज करना होगा।
- अब किसानों को आवेदन पत्र पूरा भरना होगा तथा इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को भी अपलोड करना होगा।
- उक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अंत में आपको “सबमिट (Submit)” बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आसानी से आप बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Bihar Kisan Registration Online) विधि से कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आप उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। इस प्रिंटआउट में आपका एप्लीकेशन नंबर रहता है। इस नंबर की सहायता से आप भविष्य में अपने बिहार किसान पंजीकरण स्तिथि / बिहार फार्मर रजिस्ट्रेशन स्टेटस (Bihar Kisan Panjikaran Stithi / Bihar Farmer Registration Status) प्राप्त हो जाएगा। यदि आपको रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप बिहार कृषि विभाग के अधिकारियों से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं।
Also check – GeM Login
DBT Bihar Kisan Payment Status Check

डीबीटी बिहार किसान पेमेंट स्टेटस चेक / फार्मर पेमेंट स्टेटस -: राज्य के जो किसान भाई अपना आवेदन पत्र कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना के अंतर्गत जमा करते हैं तथा आवेदन स्वीकृत होने के बाद भुगतान स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
हम आपको नीचे बिहार किसान पेमेंट स्टेटस चेक (Bihar Kisan Payment Status Check) करने हेतु पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बात रहे हैं। कृपया सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही प्रक्रिया का अनुसरण करें।
- जो किसान भाई बिहार किसान पेमेंट स्टेटस चेक ऑनलाइन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले डीबीटी की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- अब आपको वेबसाइट की बाईं तरफ लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर “सामान्य उपयोगकर्ता (General User)” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी बायोमेट्रिक डिवाइस को कंप्यूटर से जोड़ कर अपने अंगूठे का निशान देना होगा।
- अगर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो कोई बात नहीं आप मोबाइल नंबर तथा उसके बाद आधार कार्ड में दर्ज यूआईडी नंबर व नाम लिखें।
- उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अब “सबमिट (Submit)” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा “वन टाइम पासवर्ड / ओटीपी (One Time Password / OTP)” भेज जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करने या फिर अपनी उंगलियों के निशान सफलतापूर्वक स्कैन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का एक नया फॉर्म वाला पेज आपके सामने खुल कर आ जायेगा।
- इस पेज में आपको दिए हुए तीन किसानों के प्रकार “खेतिहर किसान (Agricultural Farmers), व्यापारी किसान (Merchant Farmers) तथा स्वयं (Self)” के विकल्प में से एक का चयन करना होगा।
- अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव, फ़ोन नंबर, बैंक एकाउंट नंबर आदि सावधानी पूर्वक दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट (Submit)” बटन दबा कर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।
- जो मोबाइल नंबर आपने दर्ज किया है अब उसमें एक 4 अंकों का ओटीपी संदेश आएगा जिसे आपको फॉर्म में दी हुई जगह पर दर्ज करना होगा।
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा तथा “डीबीटी बिहार पेमेंट स्टेटस ()” को ऑनलाइन चेक करना होगा।
Bihar Kisan Helpline Toll-Free Contact Number
बिहार किसान हेल्पलाइन टोल फ्री कस्टमर केअर नंबर -: यदि आपको डीबीटी किसान वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
- DBT Cell HQ Contact No. – https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ContactNew.html
- Aadhaar & Bank Ac Link Status -: https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- Bihar Kisan Helpline via CSC -: https://locator.csccloud.in/
- Kisan Toll-Free Customer Care Sahaj Center -: https://dbtagriculture.bihar.gov.in/SAHAJCSCCentre.aspx
इस प्रकार हमने आपको डीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस तथा हेल्पलाइन नंबर (DBT Kisan Registration, Payment Status & Helpline) आदि की पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको किसी जानकारी को समझने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप हमसे भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। कृपया अपने प्रश्न नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछें। हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करने हेतु सदैव तत्पर है।