बारात कंपनी हिन्दी लिरिक्स – Baraat Company Hindi Lyrics (Rituraj, Made In Heaven)

मूवी या एलबम का नाम : मेड इन हेवन (2019) संगीतकार का नाम – सागर देसाई हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रत्यूष प्रकाश श्रीवास्तव गाने के गायक का नाम – ऋतुराज खैरात बंटे खुल्ला परजाई मिल गई ओये ये शकल टोन झल्ला पर भाई लक्की ओये हो फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा पर फेस पीछे गॉसिप करे रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये झल्ला जी निठल्ला है घोड़ी पे बैठे चौड़ी छाती फुलाये इट्स सो स्ट्रेंज खोतेया जस्ट फॉर योर ब्लडी इन्फॉर्मेशन मैरिज ये अरेंज खोतया ना तेरा है टैलेंट इसमें तेरे माँ-बाप ने ढूँढा तेरी लॉटरी लग गयी ओये परजाई नीड्स अ कन्धा उनकी तो लग गयी ओये उस फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा जिस फेस पे ना डॉगी थूके रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये लल्ला जी निठल्ला है पर फेस पीछे गॉसिप करे…

You may also like...