विरह हिन्दी लिरिक्स – Virah Hindi Lyrics (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

मूवी या एलबम का नाम : बंदिश बैंडिट्स (2020) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर सामंत गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग… ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ हे, ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ अपने जी से प्रेम रंग कैसे मैं उतार दूँ ओ, ए री सखी तेरे बिना कहीं भी ना व्याकुल मन लागे बिरहन सुर ताल साज आज तेरे आगे नैनन को चैन नहीं रैन-रैन जागे इक पल में टूट जाएँ साँस के ये धागे तू जो मुँह फेरे सखी देह प्राण त्यागे पल भर तू देख मुझे ज़िंदगी गुजार दूँ ए री सखी में अंग-अंग… ए री सखी ए री सखी ए री सखी ओ ओ ए री सखी

You may also like...