Monday, March 20th, 2023

तेरी भाभी हिन्दी लिरिक्स – Teri Bhabhi Hindi Lyrics (Dev Negi, Neha Kakkar, Coolie No. 1)

मूवी या एलबम का नाम : कुली नंबर 1 (2020)
संगीतकार का नाम – जावेद-मोहसिन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दानिश साबरी
गाने के गायक का नाम – देव नेगी, नेहा कक्कड़

धिन धिना धिन धा
धिन धिना धिन धा

सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं
(देख रहे हैं, देख रहे हैं)
सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं
हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं
मैं समझ ही गया था, के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है
हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं
अरे हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं

फीलिंग
अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा
तेरी ज़ुल्फ़ों से डे नाइट खेलूँगा
जो तू रूठेगी तुझको मनाऊँगा
तेरे डैडी के नखरे उठाऊँगा
(नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा)

जब भी तू देखती है
मेरी जान मुझको हँस के
अइसा लगे है मुझको
नागन गयी है डस के
हट जा सामने से
ओ भाभी ओ भाभी
ओ भाभी भाभी भाभी

हट जा सामने से
तेरे भैया खड़े हैं
अरे हट जा सामने से
हमरे नैना लड़े हैं

सब वो इधर मैं हूँ जिधर देख रहे हैं
हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं
मैं समझ ही गयी थी, के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है

हमरी भाभी खड़ी है
इनकी अखियाँ लड़ी है

तेरी भाभी खड़ी है, भाभी खड़ी है
ओ तेरे भैया खड़े हैं, भैया खड़े है

तेरी भाभी ई ई ई ई
तेरे भैया या या या या