तेरे सिवा हिन्दी लिरिक्स – Tere Siva Hindi Lyrics (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

मूवी या एलबम का नाम : कुली नंबर 1 (2020) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग गाने के गायक का नाम – रेनेसा दास, ऐश किंग दिल को मेरे, ये क्या हुआ है मिल के तुझे, उड़ने लगा है सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना बस इतना जानूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना… तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है खुश्बू के संग जैसे हवा है हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना बस तुझको मांगूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना… तेरे सिवा, तेरे सिवा तेरे सिवा, तेरे सिवा

You may also like...