मूवी या एलबम का नाम : मिर्ज़ापुर (2020)
संगीतकार का नाम – आनंद भास्कर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गिन्नी दीवान
गाने के गायक का नाम – आनंद भास्कर, शिल्पा सुरोच
अरे पिस्टल नहीं हैं तोप भैया
चाहे जब दें ठोक भैया
इनके डर से खड़ी है धरती
कहे पे इनके चले रुपैया
पंगा कोई ले ना पाए
पावर इनकी हाय फाय
बिन म्यूजिक के नाच नचाकर
खाल खींच के ढोल बनाएँ
हाहा
अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया
अरे बाहुबली हैं ये कन्हैया मुन्ना भैया
अरे बढ़िया इनका है रवैया मुन्ना भैया
(हमारा लड़का है ये इम्पोर्टेंट है)
जो माइंड में आए वो करते
ना लोड ये लेते, ना ही डरते
अरे चौचक हैं भौकाल गजब
जिसको जी चाहे धर दें
मिर्जापुर के प्रिंस हमारे
अरे ग्लोबल इनका फिगर है
मूड पे इनके चलता शहर
अरे रौब में इतना असर है
(हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम)
अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया
अरे आँख पे गागल हाथ तमंचा मुन्ना भैया
अरे हर फिल्लम के स्टार यही हैं मुन्ना भैया
कट्टों के ये व्यापारी
गद्दी है इनको प्यारी
अरे काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं
इनके आज्ञाकारी
कांड में इनके आतिसबाजी
थोड़े सीधे, थोड़े पाजी
पल भर में निपटा दें उसको
जो ना होता इनसे राजी
(भगवान एक ही बनाया हम को, फिर उसकी भी फटी)
अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे छुटके बड़के सबके भैया मुन्ना भैया
अरे धुन के पक्के, दिल के सच्चे मुन्ना भैया
अरे लव की ख़ातिर जान भी ले लें मुन्ना भैया
हाहा
भैया, समझे कि नहीं
ई हैं हमरे मुन्ना भैया
मुन्ना भैया
Female Version
तो भइया ई हैं हमरे फूलचंद्र त्रिपाठी
मिर्जापुर के फ्लावर