मूवी या एलबम का नाम : कुली नंबर 1 (2020)
संगीतकार का नाम – इक्का, तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, इक्का
गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर
अरि ओ मोनालिसा
चलेगा अइसा कइसा
अरि ओ मोनालिसा
छोड़ूँ ना तेरा पीछा
ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई
बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई
अरे विंटर का मौसम है भाई
ए विंटर का मौसम है भाई
ऊपर से छोटी रजाई
ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ
झुमका बज़ार से
कब से खड़ा हूँ बन के
मजनू कतार में
हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई
तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई
बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा
काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ
काहे पीछे है पड़ा
तू तो ज़िद्दी है बड़ा
तेरी झूठी बातों में ना ना
आई आई आई आई
दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई
हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई
बड़े भागों से बनी तू लुगाई
बड़े भागों से बनी तू लुगाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई
मम्मी कसम मम्मी कसम
मम्मी कसम डाई
मम्मी कसम मम्मी कसम
मम्मी कसम डाई