मोहभंग हिन्दी लिरिक्स – Mohbhang Hindi Lyrics (Parul Mishra, Aspirants)

मूवी या एलबम का नाम : एस्पिरेंट्स (2021) संगीतकार का नाम – रोहित शर्मा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दीपेश सुमित्र जगदीश गाने के गायक का नाम – पारुल मिश्रा एक रंग में रंगना था तुझे मुझ में रहना था था अनकहा जो वादा तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया न वापस जाऊँ कारी-कारी आँखें हारी मन पे पत्थर हद भारी तूने तोड़ा ये भरम संग-संग चले थे हम था क्या तेरा इरादा तेरा ये कैसा अनूठा ढंग पिया क्यूँ तोड़ा तूने प्यार का मेरे मृदंग पिया तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया

You may also like...