मूवी या एलबम का नाम : सूरज पे मंगल भारी (2020)
संगीतकार का नाम – जावेद-मोहसिन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दानिश साबरी
गाने के गायक का नाम – मोहसिन शेख, मेलो डी, ज्योतिका टांगरी, ऐश्वर्या भंडारी
पै गल माझ रे बानी
पै गल माझ
पै गल माझ रे बानी
पै गल माझ
ज़रा सा
ज़रा सा बाजू हो रे साजणा
पै गल माझ
वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा
बीट पे अपनी क्राउड नचा
वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा
बीट पे अपनी क्राउड नचा
डिम डिम लाइट में दिखते नहीं
कितने कलर हैं अपणे बता
भोली भाली दिन में है पर
डिफरेंट इसकी रात है
रात है रात है रात रात रा..
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की लड़की लड़की..
लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का लड़का लड़का..
बिल्लो के नखरे माशा अल्लाह
पूरे क्लब में हो गया हल्ला
सच्ची मैं भी हो गया झल्ला
झल्ला झल झल झल
थोड़ी क्रेज़ी थोड़ी शाय वो
किसी के भी ये हाथ ना आए
ड्रामे करती पाँच सौ पछत्तर
पर क्यूट बड़ी लगे आए हाए
तेरी बातों से
मेरी बातें राइमिंग करती हैं
रात होते ही
मेरी जुत्ती शाइनिंग करती है
दो नैनों के नखरे हज़ारों
नखरे से ना हमको मारो
बाल घुमाए अँग्रेजी स्वैग में
एयर में इसके हाथ हैं
हाथ हैं, हाथ हैं
लड़की डरामेबाज़ है…
लड़का डरामेबाज़ है…