JIO इंडिया के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी मे से एक है । जीओ की सुविधाएं सही से चले इसके लिए बहुत सारे जीओ पार्टनर बनाए गए हैं जो जीओ पार्टनर सेंट्रल लॉगिन पेज पर जाकर अपना काम करते हैं । वो अपनी डिटेल्स वहाँ चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं की उनकी जीओ पार्टनर के रूप मे काम कितनी बढ़िया तरीके से हो रही है । आज हम आपको जीओ पार्टनर सेंट्रल SSO लॉगिन पोर्टल की जानकारी देंगे और बताएंगे की कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
JIO Partner Central Website
सबसे पहले हम यह जानेंगे की आप कैसे JIO Partner Central की अफिशल वेबसाईट पर जा सकते हैं और लॉगिन कर सकते हैं ।
सबसे पहले यह बताया दे की जीओ पार्टनर सेंट्रल की आधिकारिक वेबसाईट https://partnercentral.jioconnect.com/ है । आपको इस वेबसाईट पर ही जाना है ताकि आप लॉगिन कर सके ।
- सबसे पहले गूगल खोलें ।
- उसमे आप JIO Partner Central Login टाइप करें।
- उसके बाद सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें ।
- आपके सामने https://partnercentral.jioconnect.com/ की वेबसाईट खुल जाएगी ।
इसी वेबसाईट पर आपको SSO Login, Distributor Login जैसे सुविधाएं प्राप्त होंगी ।
JIO SSO Login Partner Central
अब जानेंगे की आप जीओ ससो लॉगिन कैसे कर सकते हैं । इसके लिए आपको पार्टनर सेंट्रल की वेबसाईट पर जाकर यहाँ बताएं गए नियम का पालन करना है ।
How to login to JIO SSO Login Partner Central Portal?
- सबसे पहले आपको https://partnercentral.jioconnect.com/ की वेबसाईट पर जाना है ।
- उसके बाद वहाँ राइट टॉप कॉर्नर पर दिए गए साइन इन बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नई वेबसाईट खुलेगी – https://idm.jioconnect.com/jiosso/SSOLogin.jsp
- इस वेबसाईट पर आपको JIO SSO Login का पेज मिलेगा ।
- उसमे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है ।
JIO SSO Login Partner Central
JIO Partner Central – My Applications
जब आप जीओ पार्टनर सेंट्रल के लॉगिन पेज पर लॉगिन कर लेंगे तो वहाँ आपको राइट साइड मे एक माइ ऐप्लकैशन का ऑप्शन मिलेगा । वहाँ आपको सारी सुविधाओं की लिस्ट मिलेगी । जानिए की कौन कौन सी ऐप्लकैशन वहाँ उपलब्ध है ।
- Sales and Stocks Report
- Partner Learning
- Video Messages
- Partner Onboard
- Webxpress
- Dealer Sales Management
JIO Partner Central E Top Up
अब जानेंगे की जीओ पार्टनर सेंट्रल मे ई-टॉप अप कैसे करते हैं ।
- सबसे पहले JIO SSO Login मे लॉगिन कर ले ।
- वहाँ राइट साइड मे माई ऐप्लकैशन के खंड मे जाएं ।
- डीलर सेल्स मैनिज्मन्ट के लिंक पर क्लिक करें ।
- ध्यान रहे की आप जीओ डिस्ट्रिब्यटर के तौर पर लॉगिन करके ही यह कर सकते हैं ।
- माइ purchase ऑर्डर के लिंक पर क्लिक करें ।
- अब e Top Up ऑर्डर पर क्लिक करें ।
- प्लस का बटन दबाएं ।
- ऑर्डर अमाउन्ट डालें ।
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
इस तरह से आप जीओ पार्टनर सेंट्रल के पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं और जीओ डिस्ट्रिब्यटर के तौर पर टॉप अप कर सकते हैं । धन्यवाद । यदि आपको अन्य जानकारी चाहिए तो हमारे होम पेज पर जाएँ । हम आपको जीओ से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने की कोसिस करेंगे । कृपया ध्यान दें की हम जीओ से किसी भी प्रकार से नहीं जुड़े हैं और यह जानकारी सिर्फ इनफार्मेशन के तौर पर दी गई है । इसकी पुष्टि आप आधिकारिक जगह से करके ही इस्तेमाल करें ।