हसीना पागल दीवानी हिन्दी लिरिक्स – Hasina Pagal Deewani Hindi Lyrics (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

मूवी या एलबम का नाम : इंदू की जवानी (2020) संगीतकार का नाम – मीका सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – मीका सिंह, असीस कौर ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गयी जाने कुछ तो मिलाया जो कहानी बन गयी ऐसा किसने पिलाया… इन बातों से तो मैं थी अनजानी दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी आज ना सोना सारी रात दिल मेरा हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हाय कहाँ से तू आई बेबी कहाँ पे तू जाएगी लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग… मूड बना के शरम हटा के ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपा के दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी डर ना जाणा सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग…

You may also like...