मूवी या एलबम का नाम : एस्पिरेंट्स (2021)
संगीतकार का नाम – रोहित शर्मा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दीपेश सुमित्र जगदीश
गाने के गायक का नाम – अर्णब दत्ता
इत्तेफाक है क्या, मिलना तुम्हारा
वक्त कैसा बेपरवाह
हाँ, चल पड़ा पीछे, पीछे तुम्हारे
मैं भी संग बेपरवाह
बेवजह हुई, सारी वजह
बेचैनियाँ, हैरानियाँ, बदनामियाँ
सौ कहानियाँ
सब कुछ हुआ बेपरवाह
मोम-मोम सी मिल गई
जगमग सी जल गई
मुझमें है रौशन सी तू
भोली-भाली भा गई यूँ
छम छम छम छा गई यूँ
मुझपे बादल जैसी तू
भीगता यूँ ही तेरी छाँव में
रह जाऊँ बेपरवाह
बह जाऊँ बेपरवाह
मर जाऊँ बेपरवाह