मूवी या एलबम का नाम : खाली पीली (2020)
संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राज शेखर
गाने के गायक का नाम – दिव्य कुमार
पहले से ही सटकेला है
बचपन से हटेला है
ले के न डूबे हमें ये
शाणा दिल, शाणा दिल
टपोरी साला
नज़र ज़रा हटी नहीं
के राडा करे सरफिरा
हम कितना भी रोकें
ना रुक रुक, ना रुक रुक
ना रुक रुकने का नाम ले
शाणा दिल
शाणा दिल
ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ
शाणा दिल
ये हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ
शाणा दिल
ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ
क्रेज़ी सा दिल
हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ
लव में तो लफड़ा है
ख़ाली पीली खतरा है
फिर भी ये डेयरिंग करे है
शाणा दिल, शाणा दिल
छिछोरा साला
इधर उधर बचा नज़र
सुमड़ी में कुमड़ी करे
ये फोकट के लोचे
ना रुक रुक, ना रुक रुक
ना रुक रुकने का नाम ले
शाणा दिल
शाणा दिल ये झोलर…