मूवी या एलबम का नाम : गिन्नी वेड्स सनी (2020)
संगीतकार का नाम – पायल देव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा
गाने के गायक का नाम – ज़ुबिन नौटियाल
जो हमनवा थे
अब वो ख़फा हैं
कल हमसफ़र थे
अब हैं जुदा
क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है
अब ज़िंदगानी ये दास्ताँ
पहले थे हँसे जितना
अब उतना बुरा लगता है
सब तो खो गया मुझसे
अब किस के लिए रुकना है
फिर चला, फिर चला
उन राहों से दिल चला
फिर चला, फिर चला
उन राहों से दिल चला
पाने की चाहत में खो गया
ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया
टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं
जाने कहाँ वो मुसाफिर गया
निकले थे सही करने हम
फिर भी गलत ही हुआ है
अंजाने में जाने कैसा
हमसे गुनाह हो गया है
फिर चला फिर चला
उन राहों से दिल चला
फिर चला फिर चला
उन राहों से दिल चला
तकदीरों की इस लड़ाई में
बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए
बेचारे दिल को तो पूछो कोई
इसकी खुशी इसको क्या चाहिए
रहती थी जहाँ रौनक
अब घर वो सूना पड़ा है
वो जो ख़्वाब देखा था
सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है