मूवी या एलबम का नाम : बंदिनी (1963)
संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले
दो नैनन से मिलन को
दो नैना अकुलाएँ
जब नैना हो सामने
तो नैना झुक जाएँ
ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे
बोले तू कौन सी बोली, बता रे
बोले तू कौन सी बोली
ओ पंछी प्यारे…
मैं तो पंछी, पिंजरे की मैना
पंख मेरे बेकार
बीच हमारे सात रे सागर
कैसे चलूँ उस पार
कैसे चलूँ उस पार
ओ पंछी प्यारे…
फागुन महीना फूली बगिया
आम झरे अमराई
मैं खिड़की से चुप-चुप देखूँ
ऋतु बसंत की आई
ऋतु बसंत की आई
ओ पंछी प्यारे…