मेरा इंतज़ार करना हिन्दी लिरिक्स – Mera Intezaar Karna Hindi Lyrics (Armaan Malik, Khuda Hafiz)

मूवी या एलबम का नाम : खुदा हाफिज़ (2020) संगीतकार का नाम – मिथुन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मिथुन गाने के गायक का नाम – अरमान मलिक फिर चाँदनी रातें वो आएँगी फिर से मिलेंगे हम सनम फिर रौशनी खिड़की से आएगी फिर हम पे होगा कुछ करम फिर वादों से हो के इन ख्वाबों को बो के ये रिश्ता निभाएँगे हम फिर बरसेगा सावन महकेगा वो आँगन कि आएगा मोहब्बत का मौसम सुबह को जगा के तू खुद को सजा के मेरा ही दीदार करना मेरा इंतज़ार करना मेरा इंतज़ार करना ज़रा ऐतबार करना मेरा इंतज़ार करना फिर ज़िंदगी खुल के लहराएगी संग चलेंगे हर कदम फिर आशिकी आलम महकाएगी होंगे जुदा ना है कसम हो अपना बसेरा जो मेरा वो तेरा बाँटेंगे हो खुशियाँ या ग़म एक बेटी खुदा दे बस तेरी तरहा दे हम उसको सहलायेंगे हर दम सुबह को जगा के…

You may also like...