दुनिया शरमा जाएगी हिन्दी लिरिक्स – Duniya Sharma Jaayegi Hindi Lyrics (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)

मूवी या एलबम का नाम : खाली पीली (2020) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राज शेखर, कुमार गाने के गायक का नाम – नकाश अज़ीज़, नीति मोहन है आज कल दिल साला बाउंस करे है मेरे सीने में मिलने लगी है तू जब से इश्क महीने में तुझमें है जो फीलिंग है वो हर कमीने में अंख जो मिला लूँ भीगे ख़्वाब पसीने में भड़कीली नखरीली चमकीली लचकीली तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे बॉय बॉय बॉय चेपनापन छोड़ पीछा रॉंग नंबर रिंग करे है ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती हवा में जैसे मिंट उड़े है बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा क्यूँ तू ओवर थिंक करे है पहनूँगी झुमके वो मारूँगी ठुमके जो तौबा तबाही मच जायेगी मुझे देख के फिर तो (फिर तो, फिर तो) ये दुनिया ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा… हे लोकल छोरी से यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के देसी धुन पे आजा मारें लैटिन ठुमके लंडन भी पेरिस भी नाचेंगे वेनिस भी तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा…

You may also like...