मूवी या एलबम का नाम : आस का पंछी (1961)
संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी
गाने के गायक का नाम – सुबीर सेन
दिल मेरा एक आस का पंछी
उड़ता है ऊँचे गगन पर
पहुँचेगा का एक दिन कभी तो
चाँद की उजली जमीन पर
दिल मेरा एक आस का पंछी…
ये दुनिया है नौजवानों की
ज़माना है नौजवानों का
हवाएँ भी गुनगुनाती हैं
तराना हम नौजवानों का
बदलेगी इक दिन ये हस्ती
चमकेगा एक दिन मुकद्दर
आएगा झूमता सवेरा
जीवन में रोशनी को लेकर
दिल मेरा एक आस का पंछी…
कभी मंज़िल भी मिल जाएगी
अभी तो हर आस बाकी है
उमीदों पर नौबहारें हैं
जहाँ तक ये साँस बाकी है
पूरी होगी हर तमन्ना
छू लूँगा आसमाँ को बढ़कर
चाहे तो रुक ना सकेगा
दुनिया के रास्तों पे चलकर
दिल मेरा एक…