ढिंका चिका हिन्दी लिरिक्स – Dhinka Chika Hindi Lyrics (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

मूवी या एलबम का नाम : रेडी (2011) संगीतकार का नाम – देवी श्री प्रसाद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आशीष पंडित गाने के गायक का नाम – मिका सिंह, अमृता काक ढिंका चिका, ढिंका चिका ढिंका चिका, ढिंका चिका ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ बारह महीने में, बारह तरीके से तुझको प्यार जताऊँगा रे ढिंका चिका… बारह मिनट भी लगता है अब ना तेरे बिन रह पाऊँगा रे ढिंका चिका… हाय जनवरी में जब आएगी विंटर ऑन कर लेंगे चाहत का हीटर फरवरी जितनी छोटी रजाई जिसमें खेलें हम छुपन छुपाई मार्च होगा रोमांटिक महीना वो करेंगे किया जो कभी ना अप्रैल में जो हम मिल न पाये होगा क्या कुछ निकालो उपाय इक तुझसे चैटिंग मैं करने की ख़ातिर इंटरनेट लगवाऊँगा रे ढिंका चिका… गर्मी आयेगी फिर जब मई में पूल साइड में पार्टी करेंगे जून में लेंगे लम्बा वेकेशन हम चलेंगे किसी हिल स्टेशन मंथ जुलाई में सावन जो बरसे तुझसे मन ये लिपटने को तरसे ऐश पूरी अगस्त करेंगे ऐसा कुछ बंदोबस्त करेंगे लंडन ले जाऊँगा पेरिस घुमाऊँगा वर्ल्ड टूर करवाऊँगा रे ढिंका चिका… मुझको लगता है यारा सितम्बर इक हो जायेगा आना तेरे घर फिर अक्टूबर आये तो सूरज डूबता देखेंगे रख काँधे के सर जब तक आयेगा बैरी नवम्बर कर चुका होगा दिल तू सरेंडर बात पक्की हो बारह डिसम्बर दिल से इस दिल का ठप्पा लगा कर ना गाड़ी होगी, ना घोड़ी होगी पैदल ही बारात लाऊँगा रे ढिंका चिका…

You may also like...