तारे गिन हिन्दी लिरिक्स – Taare Ginn Hindi Lyrics (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)

मूवी या एलबम का नाम : दिल बेचारा (2020) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – मोहित चौहान, श्रेया घोषाल जब से हुआ है अच्छा सा लगता है दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के कानों में चुपके से कहता रहे तारे गिन, तारे गिन सोए बिन, सारे गिन इक हसीं मज़ा है ये मज़ा है या सज़ा है ये जब से हुआ है… रोको इसे जितना महसूस हो ये उतना दर्द ज़रा सा है थोड़ा दवा सा है इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है धोखा ज़रा सा है थोड़ा वफ़ा सा है ये वादा है या इरादा है कभी ये ज़्यादा है कभी ये आधा है तारे गिन…

You may also like...