Wednesday, March 22nd, 2023

सिकंदर हिन्दी लिरिक्स – Sikandar Hindi Lyrics (Hariharan, Har Kisse Ke Hisse हिन्दी लिरिक्स – Kaamyaab)

मूवी या एलबम का नाम : हर किस्से के हिस्से – कामयाब (2020)
संगीतकार का नाम – रचिता अरोड़ा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नीरज पांडेय
गाने के गायक का नाम – हरिहरन

कभी इक हाथ
कभी चुटकी भर
बस इतना सा रह जायेगा
जो जीत ना पाए
आखिर तक एक कोना
वही सताएगा
सारे कोने छान के लौटे
कामयाबी के किनारे हैं
ज़िंदगी की गद्दारी से
कई सिकंदर हारे हैं
ज़िंदगी की गद्दारी से
कई सिकंदर हारे हैं

सपने और सच का रिश्ता टूटा
साथ नहीं ये आने हैं
सच कहते थे लोग के सारे
हम ही दीवाने हैं
प्यास समुंदर की कोई पूछे
भरे हैं फिर भी खारे हैं
ज़िंदगी की गद्दारी से…