मूवी या एलबम का नाम : अंग्रेज़ी मीडियम (2020)
संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रिया सरैया
गाने के गायक का नाम – रेखा भारद्वाज
ओरी ओ चिरैया तू
कल सुबह उड़ जाना रे
आज की रात रह जाना मेरे पास
ओ आज की रात रुक जाना मेरे पास
गलियाँ और चौबारे सारे
देखेंगे तेरी बाट रे
ना आई जो
तो करेंगे हम फ़रियाद
तेरी लाड़की मैं
तेरी लाड़की मैं
तेरी लाड़की मैं
छोड़ूँगी ना तेरा हाथ
तेरी लाड़की मैं…
डोरी ये खींची डोरी
पलने के तूने मोरी
मेरे सपनों को झुलाया सारी रात
भले बगिया तेरी छोड़ी
भले निंदिया तेरी चोरी
बस इत्ती सी बात तो रखियो मेरी याद
तेरी लाड़की मैं…