Monday, March 20th, 2023

जूतम फेंक हिन्दी लिरिक्स – Jootam Phenk Hindi Lyrics (Piyush Mishra, Gulabo Sitabo)

मूवी या एलबम का नाम : गुलाबो सिताबो (2020)
संगीतकार का नाम – अभिषेक अरोड़ा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – पुनीत शर्मा
गाने के गायक का नाम – पीयूष मिश्रा

जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक
हुई ज़िंदगी
रे जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक
हुई ज़िंदगी

ना जाने क्या मन में आई
ऊपर वाले ने
बनवाई हर एक चूहे की
बिल्ली एक
अरे हाए, जूतम फेंक

जीवन धक्का धक्की है
एकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूँ की बोरी है
तो ये आटे की चक्की है
जीवन धक्का धक्की है…
हर इक चूहे की बिल्ली एक
हर इक डंडे की गिल्ली एक
हर इक गोभी की इल्ली एक
हर इक ताबूत की खिल्ली एक

टंटे ऊपर टंटे थे
हम ऑमलेट हैं अंडे थे
अरे जो भी आया बजा गया वो
हम मंदिर के घंटे थे

जूतम फेंक जूतम फेंक जूतम फेंक
हुई ज़िंदगी
ना जाने क्या मन में आई…