Jaa Lifestyle क्या है ? – Jaa Lifestyle का अर्थ है – Jumpstart An Amazing Lifestyle अर्थात अच्छी जिंदगी जीने के लिए की गई शुरुआत। Jaa Lifestyle एक विदेशी कंपनी है। ये कंपनी Direct Selling Concept के आधार पर काम करती है। हमारे देश में Jaa Lifestyle की शुरुआत दिसंबर 2020 में की गई। इस App के द्वारा आप घर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस App के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत होती है। इसके लिए User को Id बनानी होती है। Jaa Lifestyle दो प्रकार की Id प्रोवाइड करता है – फ्री आईडी और KYC वाली आईडी,जिसमें Id बनाने के लिए पैसे लगते हैं। आप दोनों में से किसी भी प्रकार की आईडी बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
नोटिस : कृपया ध्यान दें की हमारा जा लाइफस्टाइल या इस से जुड़ी किसी भी कंपनी से कोई संबंध नहीं है । आप कृपया किसी भी तरह के निवेश मे हमारी राय न लें । अपने सूझबूझ और अपने नुकसान पर ही किसी भी तरह का कोई लेनदेन करें । यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ वेबसाईट पर उपलब्ध और अन्य विडिओ को देखकर लिखी गई एक आर्टिकल है । इसको किसी भी प्रचार या अड्वाइस के तौर पर नहीं लें ।
Jaa Lifestyle Login
Jaa Lifestyle में Login कैसे करें ?
यदि आप Jaa Lifestyle में लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको Google में जाकर Jaa Lifestyle टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको User Id और Password दर्ज करना होगा।
- अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको “I have read the message ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका लॉगिन complete होता है और आप लॉगिन कर सकते हैं।
Jaa Lifestyle Registration Online
Jaa Lifestyle पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए जब आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जाए , तो उसके बाद आपको “I have read the message ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Jaa Lifestyle का होम पेज ओपन हो जाएगा , यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन के वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – User Name और Password दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद next पेज पर आपको अपना Personal details जैसे – Name , Email Id , Mobile Number आदि दर्ज करके “Next ” बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको अपना Age , Gender, City और Country दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर कुल 80 प्रकार के intrest की catogory दी गई है , इनमे से आपको कम से कम 25 Intrest ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जिसमें आप Ad देखना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन complete हो जाएगा। इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
app.eehhaaa.com login
eehhaaa login jaa lifestyle
एक अन्य लॉगिन पोर्टल जिसका नाम https://app.eehhaaa.com/login पोर्टल है , वहाँ भी जा लाइफस्टाइल से संबंधित कुछ सेवाएं उपलब्ध हैं । हम यह कन्फर्म नहीं कर सकते पर कुछ ऑनलाइन सूत्रों के अनुसार यह उसी कंपनी का लॉगिन पोर्टल है । इसकी जानकारी यहाँ दी गई है ।
आपको इसके लिए सबसे पहले https://app.eehhaaa.com/login पर जाना होगा जहां आपको एक लॉगिन फॉर्म मिलेगा जिसे EEHHAAA Login फॉर्म कह सकते हैं । उसमे अपनी डीटेल डालने से आपका लॉगिन हो जाएगा । कृपया वहाँ अपना कोई और लॉगिन नया डालें । सिर्फ उस वेबसाईट के लॉगिन डीटेल ही डालें ।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर संपर्क करें और उसके बाद अपने सोच समझ पर ही कोई भी कदम उठायें । हम किसी भी प्रकार से इस कंपनी से नया जुड़े हैं न उसकी कोई सेवा का प्रचार करते हैं ।