मूवी या एलबम का नाम : दिल बेचारा (2020)
संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य
गाने के गायक का नाम – ए.आर.रहमान
एल में जोड़ा ओ वी ई
मैंने तो लव लव लव ही किया
उसने जोड़ा एल में आइ के ई
मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया
दिल बेचारा
दिल बेचारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा
कोई तो बता दे क्या करूँ
कोई बता दे क्या करूँ
ओ बेबी
याद है मुझे
तेरा बर्थडे डे डे
तेरा बर्थडे डे डे डे डे
तू हर साल मेरा बर्थडे
भूल भूल भूल जाए
रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ
तू एसएमएस भी ना करे
तू मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ
दिल बेचारा…