शराब चीज़ ही ऐसी है हिंदी लिरिक्स – Sharaab Cheez Hi Aisi Hai Hindi Lyrics (Pankaj Udhas, Tarrannum)

मूवी या एलबम का नाम : तरन्नुम वॉल्यूम 1 (1984) संगीतकार का नाम – पंकज उदास हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सरदार अंजुम गाने के गायक का नाम – पंकज उदास शराब चीज़ ही ऐसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है… हर एक शय को जहां में बदलते देखा है मगर ये वैसे की वैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है… किसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें मगर ये पानी के जैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है… यही तो टूटे दिलों का इलाज है ‘अंजुम’ मैं क्या कहूँ तुझे, कैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है…

You may also like...