मूवी या एलबम का नाम : लव आज कल (2020)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीं साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी वहीं पे मिलूँगा
मैं यकीं हूँ तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा होके तेरा बनके
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी…