मेरे लिए तुम काफी हो हिन्दी लिरिक्स – Mere Liye Tum Kaafi Ho Hindi Lyrics (Ayushmann, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

मूवी या एलबम का नाम : शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) संगीतकार का नाम – तनिष्क-वायु हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – वायु गाने के गायक का नाम – आयुष्मान खुराना तेरी मेरी ऐसी जुड़ गई कहानी के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी मुझे आगे तेरे साथ बहना है जाना तुम्हें तो है ये बात जानी के ये ज़िंदगी कैसे बनती सुहानी मुझे हर पल तेरे साथ रहना है तुम कुछ अधूरे से हम भी कुछ आधे आधा-आधा हम जो दोनों मिला दें तो बन जाएगी अपनी इक ज़िंदगानी ये दुनिया मिले ना मिले हमको खुशियाँ भगा देंगी हर ग़म को तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो एक आसमाँ के हैं हम दो सितारे के टकराते हैं टूटते हैं बेचारे मुझे तुमसे पर ये कहना है चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो घिसने रगड़ने में छिलते है थोड़े पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे ये दिल जो ढला तेरी आदत पे शामिल किया है इबादत में थोड़ी खुदा से भी माफी हो मेरे लिए तुम काफी हो…

You may also like...