हाँ मैं गलत हिन्दी लिरिक्स – Haan Main Galat Hindi Lyrics (Arijit Singh, Shashwat Singh, Love Aaj Kal)

मूवी या एलबम का नाम : लव आज कल (2020) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें गलती से ही, दुनिया बनी पूरा सही कोई नहीं है ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए आज स्टेज लगा है बड़ी जगह है डू इट विद अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहाँ रूठे, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहां रूठे आज स्टेज लगा है… हो मेरा अपना कैरेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना कैरेक्टर… हो ओ हो दिल में जो आये…

You may also like...