Wednesday, March 22nd, 2023

और तन्हा हिन्दी लिरिक्स – Aur Tanha Hindi Lyrics (K.K., Love Aaj Kal)

मूवी या एलबम का नाम : लव आज कल (2020)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – के.के.

तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी
बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है
मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लायी तू
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी, और तन्हा करता

तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते-हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गयी
नहीं है तो, नहीं है तू
अब छोड़ा है तो
सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी…