मूवी या एलबम का नाम : शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020)
संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इक्का, वायु, अनजान
गाने के गायक का नाम – आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का
इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग
मेरी मर्ज़ी मेरा दिल
जिसको दूँ तुझको क्या
दुनिया वाले जो भी बोलें
कहने दो मुझको क्या
मैं खुल्लम खुल्ला
आज ये इज़हार करता हूँ
मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ
यार बिना चैन कहाँ रे
प्यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला
अरे प्यार कर ले
यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये
कोई मनचाहा दिलदार चाहिये
प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे
आशिकों को दुनिया ये चोर समझे
प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले
आयुष्मान भवः
यार बिना चैन कहाँ रे…