मूवी या एलबम का नाम : हैक्ड (2020)
संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी
गाने के गायक का नाम – आर्को, आकांक्षा शर्मा
ऐ सुबह तू जा फ़लक से लौट जा ज़रा
रात थम के कर रही है हमसे मशवरा
ऐ सुबह तू…
बादलों से कह दो जा के मैं फ़ना हुआ
बिन बताए, बिन रिझाए बस तेरा हुआ
महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में अब से तू सदा
मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में अब से यूँ सदा
महफ़ूज़ है मेरी…
ऐ शिकायत अब ज़रूरत ना रही तेरी
ऐ नसीहत फिर मिलेंगे है दुआ मेरी
अब फ़साना, अब ठिकाना तू मेरा हुआ
ज़िंदगी का हर बहाना तू मेरा हुआ
महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में…