मूवी या एलबम का नाम : हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हिमेश रेशमिया, आर्यन तिवारी
गाने के गायक का नाम – आर्यन तिवारी
मुझे चार महीने लगे थे
उसके संग सेटिंग करते
और चार अगले लगे थे
विंटर मे डेटिंग करते
फिर ना जाने हुआ क्या
जो छोड़ गयी यूँ मुझको
और मैं रह गया पप्पू
बस उसकी वेटिंग करते
मैंने ये भी ना जाना
थी खेल रही मेरे दिल से
और थी भर रही सारे
वो अपने बिल मेरे बिल से
लूटेरी, एक्स मेरी
लूटेरी
उसके लिये थी खरीदी
मैंने सोने की बाली
कर के बुद्धू के जैसे
सारी सेविंग्स को खाली
कहती थी तो वो साली
बनेगी मेरी घरवाली
ग़लती इसलिये उसकी
हर बात पे मैंने टाली
पर वो निकलेगी ऐसे
मुझे चुना लगाने वाली
उसकी मोहब्बत होगी
क्या पता था यूँ जाली
लूटेरी, एक्स मेरी
लूटेरी
जा के किसको सुनाऊँ
मैं अपनी रोती कहानी
मन करता है मर जाऊँ
दे दो चुल्लू भर पानी
कितनी कर के गयी है
वो मेरे दिल की हानि
तोड़ा है इसको ऐसे
जैसे बिल्डिंग हो पुरानी
लूटेरी, एक्स मेरी
लूटेरी