मूवी या एलबम का नाम : हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हिमेश रेशमिया
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, अनुषा मानी
ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ
इश्क की है ये गहरी सर्दियाँ
दिल मेरा कह सका ना अलविदा
कुछ अलग तेरी-मेरी यारियाँ
मेरी आँखों में तेरा, आईना छुपा सा है
लम्हा ये तेरा मेरा, कुछ रुका-रुका सा है
ओ सोह्नियो
आसमानी ये चेहरा, किस कदर गहरा है
फासलों का समंदर, बाखुदा कह रहा है
ओ सोह्नियो
हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा
हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा
आये ज़िन्दगी में हो यूँ
अब ना जाना तुम कभी
कहकशाँ इस मोहब्बत का
तेरा मेरा है यही
है तुम्हारी अदाओं का मारा
करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा
समाँ ये करे बेकरारी सी दिल में
ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना
हीर तू मेरी…
काफिर नहीं मैं मुझे था यकीं
तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं
यादों का काफिला हुआ अजनबी
करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी
ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ…