मूवी या एलबम का नाम : मलंग (2020)
संगीतकार का नाम – मिथुन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद क़ादरी
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह
पल-पल मेरा तेरे ही संग बिताना है
अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है
दिल चाहता है तुझे कितना बताना है
हाँ, तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है
अब थक चुके हैं ये क़दम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम
ताउम्र प्यार ना होगा कम
चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम
खुशबुओं से तेरी, महके हर एक कमरा
दर-ओ-दीवार नहीं, काफ़ी है तेरी पनाह
संग तेरे प्यार का जहां बसाना है
जिसमें रहें तुम और हम
चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम
खिड़की पे तू खड़ा, देखे हाँ रस्ता मेरा
आँखों को हर दिन मिले, यही इक मंज़र तेरा
बस अब तेरी बाँहों में, जानम सो जाना है
जागे हुए रातों के हम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम
ताउम्र प्यार ना होगा कम…