आवाज़ दो हिंदी लिरिक्स – Awaaz Do Hindi Lyrics (Jigar Saraiya, F.A.L.T.U.)

मूवी या एलबम का नाम : फालतू (2011) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – जिगर सरैया कब तक ये दुनिया, आँखों को मीचे सोती रहेगी तकिये के नीचे ज़ुबाँ पे ताले रखेंगे कब तक खूंटी से ख़्वाब बंधे रहेंगे कब तक आवाज़ दो अपने दिल को आज़ादियाँ हासिल हो जिन क़दमों में हो चलता जूनूँ रोके रुके वो कहाँ जिन बाहों को थामे यकीं थामे उसे ये जहां उड़ जाने दो, बह जाने दो ख़ुदी को दो परवाज़ वो ख़ुदा के दिल को छू ले जो आवाज़ दो अपने दिल को…

You may also like...