मूवी या एलबम का नाम : हैक्ड (2020)
संगीतकार का नाम – अमजद नदीम आमिर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमजद-नदीम
गाने के गायक का नाम – यासेर देसाई, निकिता गांधी
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
दर्दों के साए में मिलती अब राहत है
तेरी तमन्ना नहीं
तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है
इक तू ज़रूरी नहीं
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो…