मूवी या एलबम का नाम : हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया, डीजे किरन कामथ
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हिमेश रेशमिया, समीर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, रानू मंडल
मैं तेरी दीवानगी में
हद से गुज़र चुका हूँ
क्या बताऊँ किस कदर मैं
तुझपे मर चुका हूँ
आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी
आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जाँ मेरी
आ आ आशिकी में तेरी…
दे दे दिल आशिकी में
है कसम है मेरी
आ आ आशिकी में तेरी…
तू मेरी जन्नत है
तू ही मेरी चाहत है
तू मेरी बेचैनी
तू ही मेरी राहत है
तू ही मंज़िल मेरी
आ आ आशिकी
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तेरा नाम ले रही रात दिन, तेरा नाम
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
उल्फ़त में डूबे हैं, क्या क्या मंसूबे हैं
हम तेरे आशिक हैं
बस याद यही अब रखना तू
आरज़ू है आवारा, बेगुनाह है यारा
साथ तुम हमारा
बस अब हमपे ही मरना तू
आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी…