साया बन कर साथ चलेंगे हिंदी लिरिक्स – Saaya Ban Kar Saath Chalenge Hindi Lyrics (Pankaj Udhas, Mahek)

मूवी या एलबम का नाम : महक (1999) संगीतकार का नाम – घनी मोहम्मद, अली हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हस्तीमल “हस्ती” गाने के गायक का नाम – पंकज उदास साया बन कर साथ चलेंगे इसके भरोसे मत रहना अपने हमेशा अपने रहेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे… सावन का महीना आते ही बादल तो छा जाएँगे हर हाल में लेकिन बरसेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे… सूरज की मानिंद सफ़र पे रोज़ निकलना पड़ता है बैठे-बैठे दिन बदलेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे… बहती नदी में कच्चे घड़े हैं रिश्ते, नाते, हुस्न, वफ़ा दूर तलक ये बहते रहेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे…

You may also like...